धूमधाम से निकली विर तेजाजी महाराज की सवारी

करनावद -धूमधाम से निकली विर तेजाजी महाराज की सवारी करनावद मे मेन बाजार में गणेश चतुर्थी में गणेश मंदिर में रोज चल रहे कार्यक्रम पूजा अर्चना होती है रोज शाम को जिस पर गणेश जी की कृपा हो उसको आरती का अवसर मिलता है और वह बड़ी खुशी के साथ पूजा सामग्री की व्यवस्था कर सच्ची आत्मा से भगवान् भोले नाथ मा पार्वती पुत्र श्री गणेश जी आरती करें श्री गणेश उस परिवार के दुख हरलेते है इन्ही चौदाह दिनो में दसवे दिन विर तेजाजी महाराज कि डेरि पर भी दो दिन धुम धाम से कार्यक्रम होते हैं समिति के अध्यक्ष हूकम धनगर कैैनयालाल बामनिया ताराचंद कलोशिया जगदीश परजापत ने बताया कि विर तेजाजी महाराज का मंदिर यहा कइ वर्षो पुराना है यहा जो मंनते मानते हैं बाबा उनकी मंनते पुरी करते हैं यहा पर दो दिन नाटक के रूप में विर तेजाजी महाराज कि कथा होती है और दशमी को पुरे नगर मे जुलूस निकलता है आज तेजा दशमी को विर तेजाजी महाराज का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकला जिसमें पुरूष महिलाएं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए जुलूस नगर के तेजाजी डेरी से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए पुरे नगर भ्रमण कर तेजाजी डेरी पर पुर्ण हुआ फिर बाबा कि विशाल आरती की नगर मे विर तेजाजी महाराज के भक्तो का शेलाब उमड़ा सभी ने श्री फल आगरबतती चढ़ाकर मन्नत माँगी

Source : सलीम मंसूरी

13 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]